थाना झलमला से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बिरसिंह मेरावी ग्राम जामुनपानी थाना झलमला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चैतु बैगा रिश्तेदारी में इसका समधी लगता है उसके गांव का गाय बैल चराता है। वह अपने लिए एक जोडी बैल कुछ दिन पहले खरीदा था। गाय बैल चराकर शाम को घर आया। उसका खरीदा हुआ बैल रास्ते में कहीं छूट गया। घर वापस नहीं आया तो उसे ढूंढने चैतु अपने लड़का पंचराम के साथ ग्राम बोल्दा के चना डोंगरी
जंगल में ढूंढने गया था।
रात करीब 7.30 बजे जंगल में जंगली जानवर मारने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने स्कुल के पास ट्रांसफार्मर से लोहे का तार को हुक बनाकर फंसाकर मेन लाईन से बिजली की चोरी कर बिजली करेन्ट (CG Crime News) को खूंटी गड़ाकर तार को फैलाकर रखे थे, जिसमें चैतु बैगा और उसका लड़का पंचराम उक्त बिजली
करेन्ट में फंसकर झुलस गए। दोनों को गंभीर चोट लगा है।
वहीं भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ विवेचना में लिया गया। घटना स्थल से चार बण्डल, 15.27 मीटर बत्ता तार, 1 लोहे का रॉड, सुखा सरई लकड़ी का नुकिला खूटी 43 नग को जब्त किया गया। इसके चपेट में आने से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
पुलिस ने मामले में आरोपी बेनूराम मेरावी, सुनील मेश्राम, होलसिंह खुसरे, फागू मेरावी सभी निवासी ग्राम बोल्दा को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक से अधिक आरोपियों के शामिल होने पर प्रकरण में 34 भादवि जोड़ी गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
तार जब्त किए गए
पतासाजी दौरान मुखबीर से संदेहियों के बारे में पता चलने पर संदेहियों को थाना लाकर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दिनांक घटना समय को (CG Crime News) अपना जुर्म स्वीकार किए। आरोपी द्वारा दिए गए मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त जंग लगा हुआ। तार 1 किलो 40 ग्राम को बेनूराम मेरावी के घर बाड़ी से निकालकर लाया गया है।