इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में जीती है। हमारी प्राथमिकता आज भी वहीं जो चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र था वहीं है। इसमें कर्जा माफी, 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, हर परिवार को 35 किलो चावल और शराबबंदी है। इसमें 2500 रुपए से धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। वहीं कर्ज माफी की प्रक्रिया चल रही है। कुछ बैंकों से जानकारी एकत्रित की जा रही है वह प्रक्रिया में है। जनता की जो भी उम्मीदें हैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बहुत जल्दी यहां कवर्धा में एक कार्यालय स्थापित किया जाएगा। जहां पर आम जनता की समस्याओं का आंकलन कराएगा और उसका निराकरण कराएगा।