नगर निगम कार्यालय ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव पहुंचे और यहां पिछले कई दिनों से बंद पड़ी मशीन को चालू करवाया। यहां पर भी लोगों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। नगर निगम में आधार सेंटर चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 5 गायों को कुचला, आधे घंटे तक वाहन में फंसी रही गाय, तड़प-तड़प कर सभी की मौत
तीन जगह बढ़ाई गई मशीनें
इसके अलावा साधुराम स्कूल प्रांगण में लग रही भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त मशीन बढ़ाई गई है, जिससे अब लोगों को सुविधा मिलने लगी है। साथ ही, जनपद कार्यालय में भी एक अतिरिक्त मशीन लगाई गई है, जहां पर लोगों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। यहां पर नया आधार कार्ड और अपडेशन की प्रक्रिया चालू की गई है। ऑपरेटरों को मानक के अनुसार ही आधार कार्ड बनाने कहा गया है। इसके अलावा बहोरीबंद में भी अतिरिक्त मशीन चालू की गई है। यही नहीं, विजयराघवगढ़ और रीठी में बुधवार से एक-एक अतिरिक्त मशीनें चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- महाकाल कॉरिडोर का ये अद्भुत नजारा आपको कर देगा हैरान, जानिए कैसे सबसे खास है ये कॉरिडोर
अतिरिक्त शुल्क वसूली पर होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि, आधार कार्ड में लोगों से निर्धारित शुल्क के अलावा भी शुल्क वसूली के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने कहा है कि, अगर शिकायत होती है तो उस ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए आधार कार्ड का पंजीयन निशुल्क है और सुधार में 100 रुपए और 50 रुपए का ही शुल्क निर्धारित किया गया है। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।