scriptडिरेलमेंट को ठीक करने कटनी में बनी विशेष नई रेल मोबाइल क्रेन, डीआरएम ने किया लोकार्पित | Special rail mobile crane to repair derelations prepared in Katni | Patrika News
कटनी

डिरेलमेंट को ठीक करने कटनी में बनी विशेष नई रेल मोबाइल क्रेन, डीआरएम ने किया लोकार्पित

डीजल शेड एनकेजे में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा खास रेल मोबाइल क्रेन मशीन तैयार की गई है। यह मशीन किसी भी ट्रेन दुर्घटना में बड़ी मददगार साबित होगी। इस मशीन का रविवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने लोकार्पण किया। डीआरएम ने मशीन को सराहा और बनाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को शाबासी दी।

कटनीMar 16, 2020 / 09:59 am

balmeek pandey

Special rail mobile crane to repair derelations prepared in Katni

Special rail mobile crane to repair derelations prepared in Katni

कटनी. डीजल शेड एनकेजे में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा खास रेल मोबाइल क्रेन मशीन तैयार की गई है। यह मशीन किसी भी ट्रेन दुर्घटना में बड़ी मददगार साबित होगी। इस मशीन का रविवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने लोकार्पण किया। डीआरएम ने मशीन को सराहा और बनाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को शाबासी दी। बता दें कि यह मशीन खास तरीके से बनाई गई है। ब्रेक डाउन होने पर, डिरेलमेंट होने पर बहुत आसानी से पहिया बदला जा सकेगा। एक्सल खराब होने पर बड़ी आसानी से ठीक किया जा सकेगा। एक वैगन को रेल मोबाइल क्रेन के रूप में तैयार किया गया है। इस दौरान डीआरएम ने डीजल शेड एक्सीडेंट रिलीव ट्रेन, स्पार्ट का निरीक्षण किया। बढिय़ा रखरखाव होने पर 10-10 रुपये से पुरस्कृत किया। सीनियर इंस्ट्रीट्यूट के बाजू में डीजल शेड के स्कै्रप से बन रहे पार्क का भी शिलान्याय किया। यहां पर बने मोर को भी देखा। डीआरएम ने आरओएच डिपो का निरीक्षण किया व महिला कक्ष का भी शुभारंभ किया। इस दौरान सीनियर डीएमइ डीजल एसके सिंह, डब्ल्यूडब्ल्यूओ जबलपुर मंडल की अध्यक्ष अशोका विश्वास, कटनी अध्यक्ष गिरीश सिंह, कोषाध्यक्ष अविरुचि सराफ, स्कूल प्रभारी ऊषा साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

सुलभ इंटरनेशनल को लाभ पहुंचाने निगम अफसरों ने ताक पर रखे शासन के आदेश, अनुबंध बढ़ाकर तीन साल से नि:शुल्क दिया जा रहा बिजली पानी

 

Special rail mobile crane to repair derelations prepared in Katni
IMAGE CREDIT: patrika

आरपीएफ ने जीता मुकाबला
एनकेजे में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच भी हुआ। फाइनल मैच आरपीएफ एवं टीआरएस के बीच खेला गया। आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन तीन विकेटों के नुकसान पर बनाए। जिसमें योगेश पटेल ने 68 रन बनाए। टीआरएस की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई और आरपीएफ ने यह मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब योगेश पटेल को शानदार बैटिंग एवं बॉलिंग के लिए दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब मनीष जडिया को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब टीआरएस के राहुल यादव को मिला। डीआरएम द्वारा सफल आयोजन के लिए रेलवे रूट एनकेजे को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

Hindi News / Katni / डिरेलमेंट को ठीक करने कटनी में बनी विशेष नई रेल मोबाइल क्रेन, डीआरएम ने किया लोकार्पित

ट्रेंडिंग वीडियो