आरपीएफ ने जीता मुकाबला
एनकेजे में अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच भी हुआ। फाइनल मैच आरपीएफ एवं टीआरएस के बीच खेला गया। आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन तीन विकेटों के नुकसान पर बनाए। जिसमें योगेश पटेल ने 68 रन बनाए। टीआरएस की पूरी टीम 20 ओवरों में मात्र 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई और आरपीएफ ने यह मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब योगेश पटेल को शानदार बैटिंग एवं बॉलिंग के लिए दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब मनीष जडिया को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का खिताब टीआरएस के राहुल यादव को मिला। डीआरएम द्वारा सफल आयोजन के लिए रेलवे रूट एनकेजे को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।