उपायुक्त ने किया निरीक्षण
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में रोजाना बदल रहे मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर में किसी भी तरह की बीमारी न फैले इसके लिए जोनवार वार्डो को चयनित किया गया है। विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत बाल गंगाधर तिलक वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, रघुनाथ गंज वार्ड एवं राम कृष्ण परमहंस वार्ड की विभिन्न गलियों में सडकों एवं नालियों की विशेष साफ-सफाई कराई गई। बाल गंगाधर तिलक वार्ड में 75 सफाई कर्मचारियों ने सफाई की। नालियों की सफाई कराई गई। डिवाईडरों की सफाई, कचरा उठाव, कीटनाशक दवाका छिड़काव कराया गया।
सावरकर वार्ड में सफाई
सावरकर वार्ड में रेल्वे लाईन के किनारे स्थित कच्चे नाले नालियों की सफाई, चौधरी बस्ती में सड़क एवं नालियों की सफाई, नई बस्ती, शंभू टॉकीज के सामने, आधारकाप क्षेत्र, संत नगर, सहित संपूर्ण वार्ड में 99 स्वच्छता मित्रों के दलेल लागई गई। रघुनाथ गंज वार्ड में 104 स्वच्छता मित्रों के माध्यम से सफाई कराई। राम कृष्ण परमहंस वार्ड में 61 स्वच्छता मित्रों के माध्यम से मुख्य मार्गो की सफाई हुई।