दोपहिया वाहन में सांप निकल आने की सूचना उन्होंने एक सर्प मित्र को दी और उनका इंतजार करने लगे. जैसे ही सर्प मित्र विवेक शर्मा मौके पर आए, उन्होंने सांप को तुरंत दोपहिया से बाहर निकाला. वाहन से बाहर निकलते ही वह सांप आराम से पास की झाडिय़ों की ओर चला गया।
वसूली गई स्कूल फीस पर सरकार की सख्ती, कोर्ट के निर्देश पर उठाया ये बड़ा कदम
इस घटना के बाद ऐसे हादसों से सतर्क रहने की बात भी सामने आ गई है. सर्प विशेषज्ञ विवेक ने इस दौरान दोपहिया वाहन चलाने से एक बार अच्छे से जांचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कई बार वाहन खड़ी रहने के दौरान उसके अंदर सांप छिप जाते हैं। इसलिए चलाने से पहले एक बार देख लेना चाहिए।