बच्चों की सेहत संवारने बड़ी बेपरवाही: ‘दूध’ के लिए सवा माह से तरस रहे 70 हजार ‘नौनिहाल’
साझा किए अनुभव
प्रशिक्षणार्थियों ने अनुभव साझा किया। इस दौरान मधुबाला यादव, करिश्मा शिवहरे, अर्चना राय आदि ने खुलकर अपनी बात रहे। सिलाई में ब्लाउज, सलवार सूट, गाउन, फ्रॉक, पेंट-शर्ट इत्यादि के साथ जीवन में अनुशासन का महत्व, स्व रोजगार स्थापना आदि के गुर युवाओं को सिखाए गए। ब्यू्टी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी रंजीता राय ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्तकर हर कोई आत्मनिर्भर बन सकता है।
रोपे फलदा छायादार पौधे
आरसेटी परिसर में मध्यमप्रदेश राज्यक ग्रामीण आजीविका मिशन कटनी एवं ग्रामीण स्वेरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संयुक्ति तत्वांधान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया। इसमें अशोक, आम, नीबू, नीम आदि पौधे रोपे गए। इस दौरान रविशंकर परस्तेस, रजनीश जैन, अरूण कुमार पटेल, राजेश विश्व कर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, योगेश कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, दिलखुश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।