आपको बता दें कि, रोड पर बारिश का पानी ना भरे जिसको लेकर रहवासियों ने खुद ही फावड़ा लेकर स्वयं के द्वारा बनाई हुई नाली की सफाई में जुट गए और सफाई भी कर डाली, जिसको लेकर वहा के रहवासियों में आक्रोश नजर आ रहा है। रहवासियों का कहना है कि, नेता चुनाव के समय वोट मांगने हमारी कालोनी में आते है। इस दौरान ये नेता कई तरह के वादे भी करते हैं, लेकिन जीतने के बाद रहवासियों की समस्या जस के तस बनी रहती है। यहां लोगों को खासा समस्या का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद का अंडरवर्ल्ड को चैलेंज, बोलीं- मुझे ठोकना भी आता है…
रहवासी बोले- कोई नेता वोट मांगने न आए
वही पार्षद, विधायक एवं महापौर से कई बार समस्याओं को अवगत कराया जा चुका है, बावजूद नेताओं द्वारा ये कहकर रहवासियों को लौटा दिया जाता है कि, संबंदित कॉलोनी वैध नहीं, उसी बात को लेकर यहां के रहवासियों ने ये ठान लिया है कि, हमारी कॉलोनी वैध नहीं यानी कि, हम लोग भी अवैध हैं। अगर यहां पर अवैध लोग रहते हैं तो यहां पर वोट मांगने क्यों आते हैं। रहवासियों का कहना है कि, अब यहां कोई भी नेता, पार्षद विधायक इसवोट मांगने ना आए।