जानकारी के अनुसार कटनी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11601/11602 कटनी-बीना-कटनी मेमू ट्रेन में रेलवे द्वारा यात्रियों से एक्सप्रेस का किराया वसूला जाता है। जबकि इसी स्टेशन से अन्य समय पर चलने वाली गाड़ी संख्या 06603/06604बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू में पैसेंजर का किराया लिया जाता है। अब यात्रियों को डर है कि कहीं रेलवे ट्रेनों को नियमित नंबर देने के साथ ही मेमू में पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस का किराया न वसूलने लगे।
एक जनवरी से इन स्पेशल ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर
ट्रेन स्पेशल नंबर नियमित नंबर
बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू 06603/06604 61619/61620
कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू 06617/06618 61601/61602
इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू 06619/06620 61617/61618
कटनी-बरगवां-कटनी मेमू 06623/06624 61603/61604
कटनी-सतना-कटनी मेमू 06625/06626 61605/61606
1 जनवरी 2025 से शून्य नंबर से दौड़ रही मेमू ट्रेनों को नये और नियमित नंबरों से चलाया जाएगा। नियमित नंबर होने पर भी पैसेंजर का किराया ही लिया जाएगा। बीना-कटनी मेमू में एक्सप्रेस का किराया किस आधार पर लिया जा रहा है, इसके लिए बोर्ड से जानकारी मांगी जाएगी। यदि कोई विसंगति है तो उसे दूर किया जाएगा।
मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, रेलवे जबलपुर