scriptRailway: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर की होगी पोस्टिंग, काम होगा आसान, इस रेल मंडल में हो रही पहल | Railway news: Recruitment of staff in railway | Patrika News
कटनी

Railway: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर की होगी पोस्टिंग, काम होगा आसान, इस रेल मंडल में हो रही पहल

– रेलवे में भी बड़ी मात्रा में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। कटनी में 40 फीसदी पद खाली पड़े हैं। इससे न सिर्फ काम प्रभावित हो रहा है बल्कि कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर भी वर्कलोड ज्यादा है।
– मंडल द्वारा की गई भर्ती के बाद अब शीघ्र ही पदस्थापना होने वाली है। इससे अब काफी हदतक कार्यरत कर्मचारियों का वर्कलोड बट जाएगा।
– जिले में टै्रक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर, कर्षण, वितरण, हेल्पर इलेक्ट्रानिक पदों पर पदस्थापना होने वाली है। मंडल स्तर पर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है।

कटनीAug 07, 2019 / 11:33 am

balmeek pandey

Eight trains will be canceled on different days in September

Eight trains will be canceled on different days in September

कटनी. रेलवे railway में भी बड़ी मात्रा में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है। कटनी में 40 फीसदी पद west central railway खाली पड़े हैं। इससे न सिर्फ काम प्रभावित हो रहा है बल्कि कार्यरत कर्मचारियों Railway Recruitment के ऊपर भी वर्कलोड ज्यादा है। मंडल द्वारा की गई भर्ती के बाद अब शीघ्र ही पदस्थापना होने वाली है। इससे अब काफी हदतक कार्यरत कर्मचारियों का वर्कलोड बट जाएगा। जिले में टै्रक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर, कर्षण, वितरण, हेल्पर इलेक्ट्रानिक पदों पर पदस्थापना होने वाली है। मंडल स्तर पर स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। 31 जुलाई स्क्रीनिंग शुरू है जो 7 अगस्त तक चलेगी इसके बाद पदस्थापना की जाएगी। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो ट्रैक मेंटनेर कटनी के चारों डिपों में मिलने की संभावना है। कटनी साउथ, कटनी नार्थ, कटनी मुड़वारा व एनकेजे डिपों में 40 फीदसी खाली पदों पर पोस्टिंग होगी। इनकी कमी से रेलवे का काफी काम प्रभावित है। इससे रेलवे की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही थी। 891 ट्रैक मेंटेनर का पैनल मिला है, मंडल के 28 डिपों में आवश्यकता अनुसार पोस्टिंग होगी।

 

Railway: प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर का निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट में नहीं अटैच हो पाया आरए, बगैर निरीक्षण के लौटे

 

सिग्नल हेल्पर की भी पोस्टिंग
इसके अलावा 74 सिग्नल हेल्पर मिलेंगे। कटनी में 40 की वैकेंसी खाली है। डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू में पोस्टिंग होने वाली है। इससे डीजल और आरओएच शेड में काफी समस्या का समाधान होगा। ट्रैक्शन कर्षण वितरण में पोर्टर कॉमर्शियल परिचालन में 169 पदों पर भर्ती होना है, इससे कटनी और मुड़वारा की समस्या कम होगी। इसके अलावा हेल्पर इलेक्ट्रानिक में 29 हेल्परों की भर्ती हुई इससे भी काफी राहत मिलेगी।

 

मुबई में भारी बारिश: कटनी आकर वापस हुई महानगरी एक्सप्रेस, मझधार में फंसे यात्री, ये नौ ट्रेनें भी कर दी गई रद्द, देखें वीडियो

 

10 मिनट में खाना खाकर वापस काउंटर संभालेंगे कर्मचारी
रेलवे के बुकिंग कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। जोन से हुए आदेश के बाद अब इन कर्मचारियों को भी लंच के लिए समय मिलेगा, हालांकि समय कम है, लेकिन निर्णय से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसार बुकिंग स्टॉफ की ड्यूटी 6 बजे से 14 बजे तक, 14 बजे से 22 बजे तक और 22 बजे से 6 बजे तक ड्यूटी रहती है। इसमें कर्मचारियों को कभी भी लंच के लिए अवकाश नहीं मिलता था। बुकिंग के समय यदि कर्मचारी कुर्सी छोड़ देते हैं तो यात्री हंगामा करने लगते हैं। इसके लिए उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एके शर्मा ने आदेश जारी कर कर्मचारियों को राहत दी है। बुकिंग कर्मचारियों की इस समस्या को लेकर पिछले कई वर्षों से डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा मांग की जा रही थी। मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने बताया कि जोन द्वारा अब बुकिंग कर्मचारियों को 10 मिनट के लिए लंच का समय निर्धारित किया गया है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर 10 मिनट में खाना खाकर वापस काउंटर संभालेंगे।

इनका कहना है
बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया हुई है। मंडल में वैकेंसी अनुसार स्क्रीनिंग का काम होना बताया गया है। मंडल द्वारा ही पोस्टिंग की जाएगी। कर्मचारियों के मिलने से काम और आसान होगा। इससे कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।
प्रसंन्न कुमार, एरिया मैनेजर।

Hindi News / Katni / Railway: ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, पोर्टर की होगी पोस्टिंग, काम होगा आसान, इस रेल मंडल में हो रही पहल

ट्रेंडिंग वीडियो