तीन अधिकारियों ने रेलवे के लिए किया गजब का इनोवेशन: अफसर गदगद, पीएम मोदी भी होंगे खुश, देखें वीडियो
इन ट्रेनों में फोर्स तैनात
अभी कटनी पोस्ट से कामायनी एक्सप्रेस अप-डाउन, दयोदय एक्सप्रेस अपडाउन, रेवांचल एक्सप्रेस अप-डाउन, उत्कल एक्सप्रेस हरिद्वार जाने वाली, गोंडवाना एक्सप्रेस दिल्ली से आने वाली, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति, मप्र संपर्क क्रांति में फोर्स चल रहा है। वहीं एनकेजे सेक्शन से अभी शक्तिपुंज एक्सप्रेस में ब्योहारी तक जवान जाते हैं और इंटरसिटी से वापस आ जाते हैं।
VIDEO: डांस ऐसा जिसमें झलकी गजब की संस्कृति, देखकर लोग हुए मुग्ध
इन अपराधों पर रख रहे नजर
ट्रेनों में स्कोटिंग के दौरान तैनात रहने वाले जवानों को खास निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों में लूट, डकैती जैसे अपराधों की रोकथाम, अनाधिकृत रूप से चैन पुलिंग करना, यात्री सामन की चोरी रोकने सहित अन्य अपराध की रोकथाम के लिए इनको तैनात किया गया है।
इन होटलों में भूलकर भी न करें नाश्ता, खराब खाद्य सामग्री बेचने के साथ हो रहा जहरीले कलर का उपयोग
इनका कहना है
अधिकांश ट्रेनों में आरपीएफ के साथ रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स चलने लगा है। अपराधियों पर कार्रवाई भी हो रही है। सबसे ज्यादा उन पर कार्रवाई हो रही है जो अनाधिकृत रूप से चैन पुलिंग कर रहे हैं।
दिनेश सिंह, पोस्ट प्रभारी आरपीएफ।
ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेनों में आरपीएस फोर्स तैनात किया गया है। कोशिश है कि सभी ट्रेनों में गार्ड चलें, ताकि कोई घटना न हो।
डॉ. मनोज सिंह, डीआरएम।