यह है हितग्राहियों की स्थिति
रुपये मिलने के बाद भी पीएम आवास न बनाने वाले हितग्राहियों की संख्या ढीमरखेड़ा में है। यहां के 512 हितग्राहियों ने आवास नहीं बनाया। बड़वारा के 449, बहोरीबंद के 432, कटनी के 207 रीठी के 332 व विजयराघवगढ़ के 388 हितग्राहियों ने आवास नहीं बनवाया। नोटिस सहित आरआरसी प्रकरण भी जारी हुए, फिर भी कोई प्रगति नहीं आई। अब विभाग इस प्रयास से टारगेट को पूरा करने में जुटा है।
महिलाओं को दिया गया यह मंत्र: सक्षम बनेंगे तभी आत्मनिर्भर बनेंगे, ट्रेनिंग से बढ़ेगा आत्मविश्वास
इनका कहना है
जिले के 2218 हितग्राही पीएम आवास योजना की राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराए हैं। नोटिस जारी करने के बाद भी कोई प्रगति नहीं आई। अब मनरेगा मद से उनके खाते में एकमुश्त राशि जारी कर निर्माण पूर्ण कराने पर फोकस किया जा रहा है।
मृगेंद्र सिंह, प्रभारी, पीएम आवास योजना।