आपको बता दें कि, ये मामला जिले के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास की है। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, 100 – डायल से आए 5 पुलिसकर्मियों ने एक युवक के साथ बेरहमी से पीट की है। पीड़ित का कहना है कि, मारपीट के दौरान वो पुलिसकर्मियों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन रक्षक से भक्षक बने पुलिसकर्मियों को उसपर जरा भी दया नहीं आई और वो लाठी-डंडे और लातों से उसे पीटते रहे। मारपीट के कारण पीड़ित को हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें- इस राज्य में बिक रहा है ‘सफेद जहर’ : मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ाया, भारी मात्रा में केमिकल भी जब्त
कंप्लेंट वापस नहीं ली, इसलिए मारा- पीड़ित
पीड़ित का नाम विशाल जायसवाल है, जिसका आरोप है कि, उसकी ओर से एक मामले पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी के चलते पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। युवक का ये भी आरोप है कि, मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल लूटकर शिकायत भी क्लोज करवा दी है। आपको बता दें कि, प्रदेश में पुलिस की गुंडागर्दी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले इंदौर से इस तरह का मामला सामने आया था। जहां शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारी पर लाइट काटने के आरोप लगे थे।