scriptसीढ़ी टूटने से गिरा लाइनमैन हालत गंभीर | lineman injured by ladder breaking | Patrika News
कटनी

सीढ़ी टूटने से गिरा लाइनमैन हालत गंभीर

अंजुमन इस्लामिया के पास एक टीसी काटने चढ़ा था सीढ़ी पर, अचानक टूट गई

कटनीApr 19, 2016 / 05:10 pm

Ajay Khare

jabalpur news in hindi, latest news,mp news,linema

injured

कटनी। टेंपरेरी कनेक्शन काटने के लिए सीढ़ी पर चढ़ा लाइनमैन उस समय गंभीर हादसे का शिकार हो गया जब अचानक सीढ़ी टूट गई और वह काफी ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार शाहपुरा डिंडौरी निवासी ईश्वर झारिया टीसी काटने के लिए जब सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ रहा था उसी दौरान सीढ़ी टूट गई और वह धड़ाम से नीचे गिर पड़ा। उसे तुरंत ही एमजीएम अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बताया गया है कि लाइनमैन संविदा कर्मचारी है जिसकी वजह से बिजली कंपनी उसे जीवन बीमा आदि से संबंधित लाभ देने को तैयार नहीं है। 

Hindi News / Katni / सीढ़ी टूटने से गिरा लाइनमैन हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो