scriptअर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने हल किया हिंदी व फिजिक्स का पर्चा | half yearly exam in katni | Patrika News
कटनी

अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने हल किया हिंदी व फिजिक्स का पर्चा

half yearly exam in katni

कटनीDec 09, 2024 / 09:39 pm

balmeek pandey

half yearly exam in katni

half yearly exam in katni

भारतीय कला का इतिहास की भी हुई परीक्षा, 18 दिसंबर तकचलेगी हाइ व हायर सेकंडरी स्कूलों में परीक्षाएं

कटनी. जिले के हाइस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में 9 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो गया है। ये परीक्षाएं 18 दिसंबर तक चलेंगी। पहले दिन सोमवार को कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों ने हिंदी विषय का प्रश्नपत्र हल किया, जो सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया। दूसरी पाली में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने फिजिक्स और भारतीय कला का इतिहास का पेपर दिया।
परीक्षा की प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर ध्यान दिया गया। अर्धवार्षिक परीक्षाओं का यह चरण छात्रों और शिक्षकों के लिए आगे की पढ़ाई और परीक्षा रणनीति तय करने का महत्वपूर्ण समय है।

स्वीकृति के 14 साल बाद भी नहीं हुआ शुरू, अब झिंझरी में नए केंद्रीय स्कूल की स्वीकृति

सख्त रही सुरक्षा व्यवस्था
एपीसी अभय जैन ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों व प्रचार्यों ने विशेष निगरानी रखी। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले छात्रों की जांच की गई। आगामी दिनों में छात्रों के अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने छात्रों को निर्देश दिया है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और नियमों का पालन करें। बीइओ धनश्री जैन व संयुक्ता उईके ने कहा कि वार्षिक परीक्षा की तैयारी के पहले तैयार होने का अच्छा मौका है। विद्यार्थी अपने कमजोरी का आंकलन करें और बेहतर तैयारी करें।
आज भी होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कक्षा 9वीं और 10वीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी ड्राइंग एंड डिजाइन व हिंदी विषय का पर्चा हल करेंगे। कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा 19 दिसंबर तक चलेगी।

Hindi News / Katni / अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों ने हल किया हिंदी व फिजिक्स का पर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो