scriptसमोसे पर शुरु हुए विवाद में दो गुटों के बीच तनाव, जमकर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला | Fight over samosa between 2 parties resulting to stone pelting in katni | Patrika News
कटनी

समोसे पर शुरु हुए विवाद में दो गुटों के बीच तनाव, जमकर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला

Fight over samosa : कटनी में रेत कंपनी के कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच हो गया विवाद, जमकर हुआ पथराव, समोसा बना विवाद की वजह…. !

कटनीNov 04, 2024 / 01:53 pm

Akash Dewani

Fight over samosa
Fight over samosa : मध्य प्रदेश के कटनी में एक ऐसे विवाद की खबर सामने आई है जिसकी वजह एक समोसा है। यह विवाद बड़वारा के गांव बसाड़ी में हुआ जहां दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। इतना ही नही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की चौपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। यह विवाद रेत कंपनी और एक ग्रामीण के बीच खानपान की दुकान पर समोसे खरीदने को लेकर शुरू हुआ था। तनाव बढ़ता देख एसपी संतोष डेहरिया ने अधिक बल मंगवाकर मामले को शांत करवाया।

ये है मामला

बात कुछ ऐसी है कि राजाराम पटेल अपनी गर्भवती पत्नी के साथ बसाड़ी गांव की खानपान की एक दुकान से समोसे खरीद रहे थे। दुकान में समोसे कम थे तो दुकानदार ने राजाराम को सभी समोसे दे दिए। इसी दौरान रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी भी वहां समोसा खाने पहुंचे और दुकानदार से समोसे की मांग की। इसी बता को लेकर राजाराम पटेल और कर्मचारी के बीच समोसा खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक आ पहुंची। ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली तो वो भी आक्रोशित हो गए और कर्मचारी को घेर लिया।
यह भी पढ़े – 1 जनवरी 2025 से शुरु होगा नया मिशन, किसानों और महिलाओं के साथ इऩ लोगों को होगा बड़ा फायदा

जमकर हुआ पथराव, जला दिया वाहन

कर्मचारी जैसे-तैसे वहां से भाग निकला और पास ही में स्थित रेत कंपनी के ऑफिस में जा पंहुचा। ग्रामीण भी कर्मचारी के पीछा कर वहां आ पहुंचे और ऑफिस को घेर कर विवाद करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कार्यालय में पथराव शुरू कर दिया तो वहीं कार्यालय की छत से खड़े होकर कर्मचारियों ने भी पलटवार करते हुए पथराव किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर से पत्थर बरसते रहे। कई ग्रामीण डंपर व ट्रक की आड़ लेकर पथराव करते नजर आए। पथराव के बीच ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कार्यालय के समीप खड़े उनके चौपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़े – Wife Murder : दूसरा शादी में बाधा बनी पत्नी तो घोंट दिया गला, बताया लापता हो गई बीवी

एसपी ने संभाला मोर्चा

बढ़ते तनाव की सूचना मिलते ही एएसपी संतोष डेहरिया विजयराघवगढ़, बरही, एनकेजे व बड़वारा थाना के बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने विवाद कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा और पथराव रुकवा दिया। इसके बाद एएसपी पीड़ित दंपति से मिलने उनके घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। राजराम की गर्भवती पत्नी ने कर्मचारी पर आरोप लगाया कि उसने मारपीट के दौरान उसके पेट पर लात मारी है। घटना के बाद देर रात बड़वारा पुलिस ने क्षेत्र में लैगमार्च किया। एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में कौन घायल हुआ है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Katni / समोसे पर शुरु हुए विवाद में दो गुटों के बीच तनाव, जमकर हुआ पथराव, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो