कटनी

फ्रंट एलीवेशन में वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं छोडऩे पर भडक़े डीआरएम, लगाई फटकार

DRM did the inspection

कटनीJan 23, 2025 / 10:02 pm

balmeek pandey

DRM did the inspection

कार्यालयों में नहीं पर्याप्त रोशनी, काम की धीमी गति लगाई फटकार, काम में तेजी लाने दी हिदायत, मुड़वारा स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण, प्लेटफार्म

कटनी. जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल कुमार तलरेजा ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्माण एजेंसी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की देरी यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन रही है, जिसे तत्काल दूर करना होगा।
सुबह 7.55 बजे स्पेशल ट्रेन से मुड़वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर पहुंचे डीआरएम ने निरीक्षण की शुरुआत प्लेटफार्म से की। वहां से उन्होंने फुट ओवर ब्रिज के जरिए प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर जाकर टिकट काउंटर, बुकिंग और रिजर्वेशन ऑफिस का निरीक्षण किया। इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचकर डीआरएम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद डीआरएम स्पेशल ट्रेन से अन्य रेलवे कार्यों के निरीक्षण के लिए दमोह रवाना हो गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
80 वेयरहाउस फुल अब फिर ओपन कैपों में 42 हजार एमटी भंडारित हो रही धान

सर्कुलेटिंग एरिया और पोर्च निर्माण में देरी पर नाराजगी
डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे पार्क और पार्किंग को देखा और निर्माण एजेंसी से पूछा कि इसके पूरा होने के बाद इसकी देखरेख कौन करेगा। मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बन रहे पोर्च के निर्माण में देरी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पोर्च के अधूरे निर्माण से यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। डीआरएम ने प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर 8-9 महीने से पड़े चैनलों को देखकर नाराज हुए। तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इन चैनलों की वजह से प्लेटफार्म पर यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, गंदगी व भीड़भाड़ के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

हमसफर एक्सप्रेस में चढ़े एक दर्जन बदमाश, दर्जनों यात्रियों से मारपीट कर की लूटपाट

फ्रंट एलीवेशन और वेंटीलेशन पर आपत्ति
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फ्रंट एलीवेशन में वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है, जिसके कारण कार्यालयों में न तो पर्याप्त रोशनी पहुंच रही है और न ही हवा का संचार हो रहा है। डीआरएम ने इस कमी को गंभीरता से लिया और खिडक़ी के सामने लगे एसीपी वर्क को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में इन त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा, सीनियर डीओएम प्रिंस विक्रम, एरिया मैनेजर रोहित सिंह, एसएसई विनय मिश्रा, एसएम कमर्शियल केके दुबे, सीसीआई शैलेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक शिवमूरत, आरपीएफ टीआई अनिल दीक्षित मौजूद रहे।
प्रचार सामग्री नहीं हटाई तो प्रतिभूति से होगी कटौती
सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं। भारतीय रेलवे पर ट्रेड यूनियनों की मान्यता चुनाव के दौरान कार्यालय परिसर, मंडल के समस्त डिपो, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों एवं अन्य दीवारों में चुनाव प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर स्टीकर इत्यादि लगाए गए हैं। निर्देश के बाद भी यूनियनों ने पोस्टर, बैनर, स्टीकर, चुनाव प्रचार सामग्री इत्यादि नहीं हटाई। यह देखकर डीआरएम नाराज हुए। इस मामले में आदेश जारी करते हुए सभी यूनियन के सचिवों को एक दिवस के अंदर हटाने कहा। यह भी चेताया गया है कि प्रशासन द्वारा इन्हें हटवाने पर जो खर्च आएगा वह आपसे वसूला जाएगा। चुनाव के लिए जमा की गई प्रतिभूति राशि में से कटौती की जाएगा।

Hindi News / Katni / फ्रंट एलीवेशन में वेंटीलेशन के लिए जगह नहीं छोडऩे पर भडक़े डीआरएम, लगाई फटकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.