scriptजिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति | District got 15 tonnes of oxygen 2 days proper oxygen supply | Patrika News
कटनी

जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति

दो बार में कटनी पहुंचा 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, जिले को दो दिनों की राहत।

कटनीApr 29, 2021 / 08:28 am

Faiz

news

जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति

कटनी/ मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिनों तक एलएमओ के टैंकर नहीं आने से बिगड़ते हालातों के बीच गुरुवार की सुबह 5 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर शहडोल से एक टैंकर कटनी पहुंचा है।

news

बता दें कि, ये एमएलओ भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से शहडोल और वहां से कटना भेजा गया है। आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे भी 10 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर एक टैंकर कटनी पहुंचा था।

news

इस संबंध में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि, दोनों बार का मिलाकर 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन शहर को मिला है। इसमें से कुछ हिस्सा छतरपुर भी भेजा जाएगा। कलेक्टर मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि, इतने ऑक्सीजन के आने के बाद आने वाले 2 दिनों तक जिले में लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगा।

 

अमानवीयता की एक और तस्वीर – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80xkzw

Hindi News / Katni / जिले को मिला 15 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, दो दिनों तक शहर में ऑक्सीजन की हुई पूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो