पढ़ें ये खास खबर- बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने मैदान में उतरकर खुद बनाए 100 से 500 रुपये के चालान
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
कोरोना अपशिष्ट को जलाने के बजाए खुले में फेंका जा रहा
महाराष्ट्र से जिले में दो ट्रकों के माध्यम से कचरा लेकर जिले के कैमोर में पहुंते थे, यहां कलेहरा पंचायत की सीमा पर खुले इलाके में ये कचरा फेंका जा रहा था। दोनों ट्रकों में अन्य कचरे के साथ साथ कोरोना अपशिष्ट भी मौजूद है। जिसे जलाने के लिए कैमोर स्थित एसीसी प्लांट लाए जाने वाले वाहनों को चालक खुले में फेंक कर जाने का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर कैमोर व कलेहरा पंचायत की सीमा पर दो ट्रक चालकों द्वारा कचरे को खुले में फेंका जा रहा था। जैसे ही, स्थानीय लोगों को पता लगा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कचरा फैंके जाने का विरोध किया। नागरिकों ने बताया कि दूसरे प्रांत से जलाने के लिए लाए जाने वाले कचरे को एसीसी प्लांट में जलाने के बजाए खुले में फेंका जाना गलत है। इससे नागरिकों को दूसरी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाएगा।