कितने वोटर
2018 के विधानसभा चुनाव में बहोरीबंद विधान सभा सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा। बीजेपी के प्रणय प्रभात पांडे के खाते में 89,041 वोट आए जबकि कांग्रेस के कुंवर सौरभ सिंह को 72,606 वोट मिले। बीजेपी ने 16,435 मतों के अंतर से यह चुनाव जीता था। तब बहोरीबंद विधान सभा सीट पर कुल 2,17,628 वोटर्स थे, जिनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,12,767 थी तो, महिला वोटर्स की संख्या 1,04,851 थी। इनमें से कुल 1,76,150 यानी 82.2 फीसदी मतदान डाले गए थे।
राजनीतिक इतिहास
बहोरीबंद विधानसभा सीट के राजनीतिक परिणाम देखें तो इस सीट वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है। लेकिन यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। 1998 से लेकर अब तक 6 चुनावों में बीजेपी को 2 बार तो 4 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है। 1998 से लेकर 2008 तक कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई। जबकि 2013 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली। विधायक के निधन के बाद 2014 में यहां पर उपचुनाव कराया गया जिसमें कांग्रेस जीती थी। 2018 के चुनाव में बीजेपी के प्रणय प्रभात पांडे विजेता रहे थे।