वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें भागते समय किया हमला व पत्थरबाजी
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाश ट्रेन व जवानों पर हमला कर दिया। आरक्षक श्यामबाबू के सिर में राड से हमला किया। ट्रेन से कूदकर भागते समय पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान श्याम बाबू के सिर राड लगने से व सत्यदेव कर कमर में पत्थर लगने के कारण चोट आई है। श्याम बाबू के ज्यादा घायल होने पर तत्काल सत्यदेव ने जीआरपी टीआई लालता प्रसाद कश्यप को सूचना दी। टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दोनों आरक्षकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रेन को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाश ट्रेन व जवानों पर हमला कर दिया। आरक्षक श्यामबाबू के सिर में राड से हमला किया। ट्रेन से कूदकर भागते समय पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान श्याम बाबू के सिर राड लगने से व सत्यदेव कर कमर में पत्थर लगने के कारण चोट आई है। श्याम बाबू के ज्यादा घायल होने पर तत्काल सत्यदेव ने जीआरपी टीआई लालता प्रसाद कश्यप को सूचना दी। टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दोनों आरक्षकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और ट्रेन को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
तीन साल में अधर में पहली प्राथमिकता, अधिग्रहण के फेर में उलझी सडक़, पीड़ा भुगत रही शहर की जनता
एक बदमाश हिरासत में
जीआरपीटीआई ने बताया कि इस घटना के बाद तत्काल टीम को सक्रिय किया गया और घेराबंदी करते हुए समीप से ही एक नाबालिक बदमाश को दबोच लिया गया है उससे पूछताछ जारी है, उसके बताएं अनुसार तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि आउटर में लगातार रेलवे द्वारा ट्रेनों को खड़ा किया जाता है जिससे यात्रियों के साथ लूट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
एक बदमाश हिरासत में
जीआरपीटीआई ने बताया कि इस घटना के बाद तत्काल टीम को सक्रिय किया गया और घेराबंदी करते हुए समीप से ही एक नाबालिक बदमाश को दबोच लिया गया है उससे पूछताछ जारी है, उसके बताएं अनुसार तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि आउटर में लगातार रेलवे द्वारा ट्रेनों को खड़ा किया जाता है जिससे यात्रियों के साथ लूट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
महिला के साथ कर रहे थे लूटपाट
आरक्षक ने बताया कि ट्रेन के खड़े होते ही बदमाश सवार हुए और एक महिला के साथ लूट करने लगे। महिला के शोर मचाने पर वे बचाव के लिए दौड़े, तभी बदमाश ने हमला कर ट्रेन से छलांग लगा दी और पकड़े जाने से बचने के लिए उनके ऊपर व ट्रेन में पथराव करना शुरू कर दिया।
आरक्षक ने बताया कि ट्रेन के खड़े होते ही बदमाश सवार हुए और एक महिला के साथ लूट करने लगे। महिला के शोर मचाने पर वे बचाव के लिए दौड़े, तभी बदमाश ने हमला कर ट्रेन से छलांग लगा दी और पकड़े जाने से बचने के लिए उनके ऊपर व ट्रेन में पथराव करना शुरू कर दिया।
10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर
ठिकानों में दी जा रही दबिश
बदमाशों को दबोचा के लिए जीआरपी आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। मुखबिरों से भी पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कटनी जंक्शन, मुड़वारा स्टेशन के आउटर सुरक्षित नहीं हैं। लगातार यात्रियों के लूट, चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट के साथ चोरी की घटनाएं हो रही हैं। विगत वर्ष एक यात्री की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी। चाकूबाजी व ट्रेन से झपट्टा मारने की वारदात को भी बदमाश अंजाम दे चुके हैं।
ठिकानों में दी जा रही दबिश
बदमाशों को दबोचा के लिए जीआरपी आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। मुखबिरों से भी पता लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कटनी जंक्शन, मुड़वारा स्टेशन के आउटर सुरक्षित नहीं हैं। लगातार यात्रियों के लूट, चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट के साथ चोरी की घटनाएं हो रही हैं। विगत वर्ष एक यात्री की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी। चाकूबाजी व ट्रेन से झपट्टा मारने की वारदात को भी बदमाश अंजाम दे चुके हैं।
वर्जन
आउटर में यात्रियों से लूट व चोरी के इरादे से चार बदमाश ट्रेन में चढ़े। यात्रियों के शोर मचाने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षकों ने बदमाशों को खदेड़ा। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने दोनों आरक्षकों पर हमला कर दिया, जिससे एक के सिर में गंभीर चोट आई है। बदमाशों ने पथराव भी किया है, हालांकि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। एक आरोपी हिरासत में है। शेष की तलाश जारी है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी, जीआरपी।
आउटर में यात्रियों से लूट व चोरी के इरादे से चार बदमाश ट्रेन में चढ़े। यात्रियों के शोर मचाने पर ड्यूटी में तैनात आरक्षकों ने बदमाशों को खदेड़ा। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने दोनों आरक्षकों पर हमला कर दिया, जिससे एक के सिर में गंभीर चोट आई है। बदमाशों ने पथराव भी किया है, हालांकि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। एक आरोपी हिरासत में है। शेष की तलाश जारी है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी, जीआरपी।