स्कूलों की मेहनत से मिली लैब
इस योजना के लिए स्कूलों ने कड़ी मेहनत की और योजना से लाभान्वित हुए। इसमें ऑनलाइन आवेदन, स्कूल की तस्वीर, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, शिक्षा के स्तर में सुधार के आधार पर विभाग से जिले को अटल लैबों की सौगात मिली है। लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा। आइआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासॉनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे। साइन्स, टेक्नालॉजी, इन्जीनियरिंग और मैथ्स की समझ बच्चों में विकसित कराने के प्रयासों के तहत इसकी शुरुआत जो बच्चे यहां खोज करेंगे, उन्हें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिल सकेगा।
इनका कहना है
अटल टिकरिंग लैब योजना के तहत विद्यालय को राशि जारी हो चुकी है। शीघ्र ही लैब बनाने का काम शुरू कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। प्रतिभाएं समाने आ सकें।
जुगल चौरसिया, प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा।