हादसे में रचना (6), रंजीता (7), रितिक (4) व अंशिका (5) को चोटें आई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के बाद से ही गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। बाकल में आंगनबाड़ी भवन क्रमांक 4 का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 2007 में करवाया गया था। निर्माण के बाद से ही भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे। कई वर्षों तक महिला एवं बाल विकास विभाग ने भवन को हैंडओवर नहीं लिया था।
बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी 5 साल पहले ही भवन को हैंडओवर लिया गया था। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी का संचालन सामुदायिक भवन में करवाएंगे। उन्होंने बताया कि बहोरीबंद में इलाज के बाद एक बच्चा भी खतरे से बाहर है।
Read also