कटनी का चावल प्रदेश के 24 जिलों में बिखेर रहा स्वाद व खुशबू
ये यात्री हुए घायल
बस पलटने से बस में सवार अलीना खान (18) हिंडोरिया दमोह, निशा खान (21) हटा, अहमद खान (30) कटंगी जबलपुर, मोहम्मद वशीम (26) कटंगी, नाजरा बी जबलपुर, राबिया बी (50) जबलपुर, मोह इकबाल (45) भोपाल, शमीना बी (35) बोरी दमोह, शबनम बेगम (45) पानउमरिया, मो अरबाज (17) जबलपुर, अवैश चौहान (20) जबलपुर, जावेद खान (26) हटा दमोह, महजबीन (45) कटंगी जबलपुर, रोशन बी (42) घुघरी पानउमरिया, फातिमा (20) कटंगी, मेहरून निशा (35) जबलपुर, शाहिबा (23) जबलपुर, शिफा अंजूम (20) जबलपुर, शबाना बी (38) कटंगी, मार्षरता बी (60) दमोह, रुकसारा अंजूम (26) भोपाल, राजदा बेहम (42) खजरी जबलपुर, अफसाना बेगम (58) जबलपुर घायल हुई हैं।
इस दुर्घटना में नदीम चौहान (27) हटा, मो खलील (60) भोपाल, नयाशाह चौहान (26) सागर, अमेर (5) मझोली, मो हुसैन (17) घुघरी पानउमरिया, जयबून निशा (65) हटा सागर, नुरजहां (65) झिंझरी दमोह, अली खान (35) मंडला, नदीम चौहान (27) अंधियारी बगीचा हटा, मो खलील (60) भोपाल, नयाशाह चौहान (26) रहली, ऊमेर (5) मझोली, मोह हुसैन (17) घुघरी पानउमरिया, जयबून निशा (65) हटा सागर, नुरजहां बी (65) हिंडोरिया दमोह, अली खान (35) मंडल को चोट आई है। इन घायलों में 6 लोगों को अधिक चोट आई है।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना पर पहुंची कुठला पुलिस ने सभी घायलों को अपने व निजी वाहनों व 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बल और अस्पताल के स्टॉफ को घायलों के इलाज में सहायता के लिए तैनात किया गया। पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए क्रेन की मदद से बस को सडक़ के किनारे करवाया ताकि अन्य वाहनों का आवागमन बाधित न हो। उपचार के बाद सुबह घायलों को जबलपुर रैफर कर दिया गया, जबकि सामान्य रूप से घायल मरीज छुट्टी लेकर घर रवाना हो गए हैं। सभी अपने-अपने घर चले गए हैं।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि यह बस कैमोर से कटंगी लौट रही थी। ड्राइवर और क्लीनर के बीच कांच साफ करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण ड्राइवर का ध्यान भटका, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दूल्हा-दुल्हन अलग वाहन में होने के कारण सुरक्षित हैं। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।