जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी एक किशोरी शुक्रवार रात 8.30 बजे ऑटो से रेलवे लाइन के समीप पहुंची और कटनी-जबलपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा। रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड पार्षद विनोद यादव, सावरकर वार्ड के पार्षद राजेश भास्कर भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से चर्चा की। पीडि़ता की थाने पहुंचने पर सुनवाई क्यों नहीं हुए, यह सवाल किए। इस दौरान थाना प्रभारी ने मामले से जुड़ी जानकारी दी। दूसरी ओर बेटी की मौत पर मां बिलखती रही।
मृतिका के पिता ने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी को छहरी गांव के एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया और उसके साथ में गलत किया। डॉक्टरों ने बताया है कि उसके पेट में आठ माह का गर्भ है। इस पर जब बेटी को डाटा तो वह घर से भाग गई। जब बेटी की तलाश कि तो उसे थाने लेकर गए और और से शिकायत की। पुलिस ने युवक छहरी निवासी मोहित चौधरी को थाने बुलाया। यहां पर यह निर्णय लिया गया कि वह बेटी को अब अपने साथ रखेगा। वह घर भी ले गया। एक माह रखने के बाद वह प्रताडि़त करने लगा। पूरे घर के लोग मिलकर प्रताडि़त करते हुए मारपीट करने लगे। परेशान बेटी तीन बार माधवनगर थाने गई और महिला थाने में जाकर पीड़ा बताई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। दो दिन पहले भी थाने गए। सुनवाई नहीं होने पर शुक्रवार की रात वह ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया है। पोस्टमार्टम के दौरान युवती के पेट में लगभग 7-8 माह का भी था। मां की मौत होते ही गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई।
दोपहर में लगभग 1 बजे पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन एंबुलेंस से शव को घर लेकर जा रहे थे। इस दौरान शव को माधवनगर चौराहे में रोका और प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी कथित आरोपी प्रेमी पर कार्रवाई की के लिए थानों के चक्कर काटती रही, यदि पुलिस सुनवाई कर लेती तो वह यह कदम नहीं उठाती। इसी बात को लेकर परिजन भडक़ गए और महिलाओं व पुरुषों ने सडक़ में खड़े होकर चक्काजाम का प्रयास किया व प्रदर्शन किया।
सत्ता की हनक: भाजपा नेताओं ने पुलिस को हडक़ाया, कहा-मुझे गाड़ी में बैठाया, अब न टीआई रहेगा न कोई
पुलिस ने दी समझाइश
सूचना मिलते ही माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह, झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत मौके पर पहुंचीं। परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन माने। पुलिस का कहना था कि युवती थाने आई थी, लेकिन वह प्रेमी पर कार्रवाई नहीं करने की बात कह रही थी, इसलिए प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना था कि बेटी जब युवक की प्रताडऩा से परेशान होकर माता-पिता के पास संपर्क किया तो परिजनों ने उसके द्वारा उठाए गए कदम की सजा भोगने के लिए ताने मारे। इससे वह और भी परेशान हो गई।
युवती के द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वह गर्भवती थी। वह बालिग थी या नाबालिग, यह पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने दस्तावेज मांगे गए हैं। अभी उनके कथन भी नहीं हो पाए हैं। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अनूप सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर।