script2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद हुई घर वापसी | 85 workers of MP were hostage in karnataka for 2 months | Patrika News
कटनी

2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद हुई घर वापसी

-मध्य प्रदेश के 85 मजदूर कर्नाटक में दो माह से थे बंधक-कर्नाटक पुलिस के एक्शन और कटनी पुलिस की सूझबूझ से हुई घर वापसी-कैमोर थाना सलैया कोहारी आसपास गांव के हैं सभी मजदूर

कटनीDec 09, 2021 / 07:00 pm

Faiz

News

2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद हुई घर वापसी

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर थाना इलाके में आने वाले सलैया कोहारी और आसपास गांव से 85 मजदूर परिवार कर्नाटक के सोलापुर जिले के चरचर थाना इलाके के निवरी गांव में पिछले करीब दो माह से बंधक बने हुए थे। इसपर कटनी पुलिस की सूझबूझ और कर्नाटक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई के चलते न सिर्फ उन 85 बंधक मजदूरों को आजादी मिली, बल्कि उन सभी को सकुशल कटनी पहुंचाने की तैयारी भी कर ली है।

बताया जा रहा है कि, जिले के संबंधित मजदूर अपने परिवारों के साथ काम की तलाश में निकले थे, जो काम तलाशते हुए कर्नाटक तक जा पहुंचे। यहां निवरी गांव में उन्हें काम का आश्वासन देकर रख तो लिया गया, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी तय मजदूरी तो देना बंद की ही, साथ ही साथ उन्हें वहां से जाने पर भी बाबंदी लगा दी। इस दौरान उनसे मनमानी मजदूरी तो कराई जाती थी, लेकिन उसके लिए किसी तरह का हर्जाना नहीं दिया जाता था।

 

पढ़ें ये खास खबर- 21 महीनों से ट्रेन के इंतजार में हैं यात्री, 120 रुपए अधिक चुकाकर सफर करना बनी मजबूरी


मजदूरों ने फोन पर गांव के लोगों को सुनाई आपबीती

https://www.dailymotion.com/embed/video/x865xq5

दूसरे राज्य के एक गांव में फंसे मजदूर बंधक बने हुए थे। ये किसी तरह अपने गांव तक भी इस बात की सूचना नहीं भेज पा रहे थे कि, उनके साथ क्या हो रहा है। लेकिन, अचानक एक दिन उन्हें किसी से मोबाइल मिला, जिसके जरिये उन्होंने अपने ऊपर बीतने वाले हालातों की जानकारी अपने गांव के लोगों को दी। मजदूरों के गांव के लोगों ने तुरंत ही इस बात की शिकायत कटनी के कैमोर थाने में दर्ज कराई।

 

पढ़ें ये खास खबर- अतिक्रमण- अवैध खनन से घुटने लगा जीवनदायिनी का दम


जल्द सकुशल घर लौटेंगे सभी मजदूर

मामले को लेकर विजय राघवगढ़ एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि, मजदूरों की घर वापसी के लिए कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया गया। उनकी मदद से सभी 85 मजदूरों की सकुशल घर वापसी के लिए रवाना किया जा चुका है। मजदूर परिवार रास्ते में हैं, जल्द ही कटनी पहुंच जाएंगे।

Hindi News / Katni / 2 महीने से कर्नाटक में बंधक थे एमपी के 85 मजदूर, पुलिस के एक्शन के बाद हुई घर वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो