फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड ने की जांच
चोरी की सूचना पाकर माधवनगर थाना प्रभारी अनूपङ्क्षसह ठाकुर, चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। मौके पर आवासों की जांच की गई और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस को अबतक चोरों के संबंध में पुख्ता सुराग नहीं मिला है।
पुलिस कालोनी में आवास को सुरक्षित मानकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को आधी रात में चोरी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने जिसवक्त आरक्षक सतीश सिंह के घर पर वारदात को अंजाम दिया उस वक्त वह कोतवाली थाना में डायल-100 में नाइट ड्यूटी पर थे। चोर उनके घर से पत्नी के जेवर सहित करीब 22 हजार रुपए व अन्य सामान ले गए।
आवास के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े
घरों में ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम देने के साथ ही चोरों ने पुलिस जवानों की बाइकों को भी निशाना बनाया। एनकेजे थाना में पदस्थ नरेन्द्र टेकाम व बिलहरी में पदस्थ विकास ङ्क्षसह की आवास के बाहर खड़ी बाइक भी चोरों ने पार कर दी।
जानकारी के अनुसार जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल का स्थानांतरण लंबे अर्से पूर्व जिले से हो चुका है, इसके बावजूद उन्होंने अबतक सरकारी आवासों को खाली नहीं किया है। बताया गया है कि दोनों ही अधिकारियों की गृहस्थी का सामान उनके आवास में रखा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि कई अधिकारी व जवान आवासों की कमी के कारण किराये पर मकान लेकर निवास कर रहे है लेकिन स्थानांतरित अधिकारियों से समय पर आवास खाली नहीं कराए जा रहे है।
जिले में लगातार कॉम्बिंग गस्त कर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कोरे साबित हो रहे है। आएदिन पुलिस आकड़ों की बाजीगिरी दिखा रही है लेकिन चोरों ने खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाइट गस्त की पोल खोल दी है। हैरानी की बात तो यह कि यहां से कुछ ही दूरी पर माधवनगर थाना की झिंझरी पुलिस चौकी भी स्थित है। बेखौफ चोरों को न तो पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का।
चोरों की वारदात के 12 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अधिकारी पुलिस लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हुए है। माधवनगर थाना की एक टीम सर्चिंग में जुटी हुई तो वहीं कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।
पुलिस लाइन में पांच पुलिसकर्मियों के आवासों का ताला तोडकऱ चोरी की गई है। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
अनूपङ्क्षसह ठाकुर, थाना प्रभारी, माधवनगर
शहर के कुठला व रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें हुई। अज्ञात चोरों ने घरों से सोने-चांदी के जेवर सहित नकद पार कर दिए। पुलिस ने पीडि़त परिवारों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं मंदिर के पीछे रहने वाले लालता प्रसाद यादव पिता रामलाल यादव के मकान का ताला 24 नवंबर की रात 11 से सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ताला तोडकऱ वहां से एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र, तीन पेंडल सोने के, दो जोड़ी पायल, एक चेन, चांदी की दो बिछिया, दो बच्चों की चांदी की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, नगद मिलाकर लगभग 2 लाख का सामान पार कर दिया है। इसी तरह एक अन्य घटना में रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत दानव बाबा के पास रहने वाले दीप कुमार पिता गुलजार सिंह के सूने मकान का ताला तोडकऱ अज्ञात चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के व नगदी कुल मिलाकर 25 हजार का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।