गुपुप तरीके से की टेंडर प्रक्रिया
सभासदों का कहना है कि जिन उपकरणों के लिए टेंडर उठाए जाने की बात दर्शाई गई है, वह उपकरण पहले से ही पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। पालिका चेयरमैन ने पुराने सामान का रंग रोगन कराकर तैयार करा लिया है। जिससे होने वाली टेंडर प्रक्रिया की धनराशि आसानी से पचाई जा सके। सभासद पूष्पेन्द्र सोनी ने बताया कि गुप्त रूप से बाहरी अखबारों में फर्जी निविदा छपवाकर टेंडर प्रक्रिया इसलिए पूरी की गई है। जिससे यहां के ठेकेदारों को कोई जानकारी नहीं हो सके और टेंडर प्रक्रिया गुपचुप तरीके से पूरी की जा सके।
वीडियो