दिल दहलाने वाली घटना, आदमखोर ***** ने छह वर्षीय मासूम को बनाया निवाला
एसपी सुशील घुले के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में स्यौड़ी मोड़ प्रतीक्षालय के समीप पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक बिना नंबर की स्कॉर्पियों कार दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर कार में सवार अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार अपहरणकर्ताओं में से दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। साथ ही उनके कब्जे से दो तमंचा सात जिन्दा कारतूस व दो खाली खोका भी बरामद किए हैं।