scriptफिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त | Police freed child from kidnappers | Patrika News
कासगंज

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त

पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है।

कासगंजNov 10, 2019 / 01:43 pm

अमित शर्मा

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त

कासगंज। फर्रूखाबाद जनपद से छह माह के मासूम बच्चे को अगवा कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं से कासगंज जिले की सिढ़पुरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुक्त करा लिया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें

दिल दहलाने वाली घटना, आदमखोर ***** ने छह वर्षीय मासूम को बनाया निवाला



एसपी सुशील घुले के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि में स्यौड़ी मोड़ प्रतीक्षालय के समीप पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक बिना नंबर की स्कॉर्पियों कार दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर कार में सवार अपहरणकर्ताओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार अपहरणकर्ताओं में से दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। साथ ही उनके कब्जे से दो तमंचा सात जिन्दा कारतूस व दो खाली खोका भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें

Ayodhya Verdict सुलहकुल की नगरी में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम, सामान्य दिनों के जैसा है नजारा

गिरफ्त में आये अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम ब्रजमोहन पुत्र सोरन सिंह निवासी चमरौली सिकंदराराऊ, सर्वेश पुत्र हीरालाल रतिभानपुर सिकंदराराऊ जनपद हाथरस बताया। साथ ही पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि फर्रूखाबाद जनपद के कस्बा मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव नगर के रहने वाले सर्राफ मोहन वर्मा के छह वर्षीय बेटे कृष्णा का अपहरण कर हाथरस ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कृष्णा को मुक्त करा कर अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया है।

Hindi News / Kasganj / फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से बच्चा कराया मुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो