scriptकासगंज: सपा नेता अहमद नफीस कालिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की संपत्ति जब्त | kasganj Bahubali SP leader ahmad nafees Kalia 1 billion property seize | Patrika News
कासगंज

कासगंज: सपा नेता अहमद नफीस कालिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की संपत्ति जब्त

कासगंज जिला प्रशासन ने बाहुबली सपा नेता अहमद नफीस कालिया की 128 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। कालिया के खिलाफ ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक केस में हुई है।

कासगंजNov 17, 2022 / 08:34 pm

Anand Shukla

buldozer.jpg

अहमद नफीस कालिया के संपत्ति पर चला बुलडोजर

कासगंज जिला प्रशासन ने सपा के बाहुबली नेता अहमद नफीस उर्फ कालिया के खिलाफ बडी़ कार्रवाई की है। प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अहमद नफीस की 1.28 अरब रुपए की संपत्ति जब्त की है। जिसमें खेती की जमीन, प्लॉट, मकान, दुकान और कुछ दूसरी प्रोपर्टी शामिल हैं।
बीजेपी समर्थक के साथ फायरिंग के बाद लगा गैंगेस्टर

इस साल 25 अगस्त को कालिया और बीजेपी समर्थक जब्बार के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें फायरिंग भी हुई थी। घटना के बाद भरगैन के पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस कालिया और उनके बेटों पर पटियाली थाने में जानलेवा हमला, बलवा करने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने केस में कालिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया था।
कालिया और उनके बेटों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उन्होंने सरेंडर नहीं किया। ऐसे में कार्रवाई आगे बढ़ी। गुरुवार को पुलिस की कई टीमों ने कालिया के मकान और दूसरी प्रोपर्टी की कुर्की कर ली।

Hindi News / Kasganj / कासगंज: सपा नेता अहमद नफीस कालिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की संपत्ति जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो