जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बच्चों के निकाह की बात करते-करते समधी-समधन को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों का इश्क परवान चढ़ा और समधन-समधी एक-दूसरे संग फरार हो गए। आपको बता दें कि समधी के 10 बच्चे हैं और समधन के 6 बच्चे हैं। दोनों परिवार के बच्चों के रिश्ते की बात चल रही थी। रिश्ता तय होने के बाद निकाह की तैयारियां चल रही थीं।
शादी के पहले ही हो गए फरार
समधन-समधी अक्सर फोन पर निकाह की तैयारियों की बात किया करते थे। जब समधी ने समधन से फोन पर बात शुरू की तब उसका दिल समधन पर आ गया और दोनों को प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों अपने घरों से एकसाथ भाग निकले। अब समधन के पति ने लड़के के पिता पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया गया है। सीओ पटियाली विजय कुमार राणा ने जानकारी दी कि उनके पास पहले गुमशुदगी का मामला आया था और अगले दिन आरोप सामने आया कि एक शख्स पीड़ित की पत्नी को अपने साथ भगा ले गया है। मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी।