कासगंज

किसान की गोली मारकर हत्या

वारदात की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कासगंजDec 15, 2019 / 06:02 pm

अमित शर्मा

किसान की गोली मारकर हत्या

कासगंज। जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात ट्यूबवेल पर सिंचाई करने गए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

आस्था के नाम पर बार बालाओं का अश्लील डांस, देखें वीडियो

गोलीकांड की घटना का शिकार हुआ 28 वर्षीय किसान प्रदीप ढोलना थाना क्षेत्र के गांव तैय्यब खां नगला का रहने वाला था। बीती रात ट्यूबवेल पर खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मृतक प्रदीप के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसपी सुशील घुले, सदर सीओ आईपी सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

उपचार के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

किसान की गोली लगने से हुई मौत के मामले में सदर सीओ आईपी सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल पर किसान प्रदीप पुत्र नेम सिंह की गोली लगने से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Hindi News / Kasganj / किसान की गोली मारकर हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.