गोलीकांड की घटना का शिकार हुआ 28 वर्षीय किसान प्रदीप ढोलना थाना क्षेत्र के गांव तैय्यब खां नगला का रहने वाला था। बीती रात ट्यूबवेल पर खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने प्रदीप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मृतक प्रदीप के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसपी सुशील घुले, सदर सीओ आईपी सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किसान की गोली लगने से हुई मौत के मामले में सदर सीओ आईपी सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल पर किसान प्रदीप पुत्र नेम सिंह की गोली लगने से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।