जहां दो एम्बुलेंस चालकों में हुई मारपीट के मामले को लेकर विधायक पुत्र और भतीजे ने खुलेआम सोरों गेट चैकी इंचार्ज सतेन्द्र पाल को गाली गलौज ही नहीं की बल्कि उन्हें चौकी के बाहर आने पर जमीन पर लिटकाकर मारने की धमकी भी दी और चौकी से हटाने की धमकी दी। चौकी इंचार्ज ने सतेंद्र पाल ने बताया कि दो लोग झगड़ रहे थे, जिन्हें बंद कर दिया गया। 151 में चालान कर जेल भेजे जाने की तैयारी थी। इसी बीच इन्हें छोड़ने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।
किसीने फोन पर चौकी इंचार्ज की विधायक के बेटे से फोन पर बात कराने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने फोन पर बात करने मना कर दिया। इसके बाद गुस्से में विधायक का बेटा और भताजी अपने समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि वह ट्रांसफर की धमकी दे रहे थे। कह रहे थे कि बाहर निकलकर आ, चारपाई पर लेटकर जाना पड़ेगा। इतना ही नहीं विधायक पुत्र ने जमकरर गाली गलौज भी की। विधायक पुत्र और भतीजे की खुली गुंडई देखकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए, इसके बाद विधायक पुत्र और भतीजे वहां से चलते बने।