गुरुवार की सुबह 11 बजे शहर के सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज के कक्षा 6 व 7 में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मसूर की दाल व रोटी दी गई। भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। बच्चों ने शिक्षकों से पेट में दर्द, उल्टी आने व चक्कर आने की शिकायत की। इस पर विद्यालय प्रशासन हरकत में आया।
अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों को भेजा घर
प्रधानाचार्य ने बताया कि सीएमओ को सूचना दी गई। चिकित्सकों की टीम ने कॉलेज में सभी 56 बच्चों का उपचार शुरू कराया गया। जिसमें से 26 बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में बच्चों का उपचार किया गया। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।