scriptकरौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर | Work in progress to set up oxygen plant in Karauli | Patrika News
करौली

करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर

करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति परराजस्थान पत्रिका की मुहिम
करौली। राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के तहत जनसहयोग से शहर के राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करने का काम प्रगति पर है।ऑक्सीजन संयन्त्र सहयोग समिति के सदस्य सत्येन चतुर्वेदी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए प्लेटफार्म निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संयत्र के लिए शैड निर्माण का काम दो-तीन दिन में शुरू करा दिया जाएगा।

करौलीJul 10, 2021 / 11:39 am

Surendra

करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर

करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर

करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर
राजस्थान पत्रिका की मुहिम

करौली। राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के तहत जनसहयोग से शहर के राजकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करने का काम प्रगति पर है।
ऑक्सीजन संयन्त्र सहयोग समिति के सदस्य सत्येन चतुर्वेदी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए प्लेटफार्म निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संयत्र के लिए शैड निर्माण का काम दो-तीन दिन में शुरू करा दिया जाएगा।

इसी क्रम में समिति के मदनमोहन शर्मा ने जानकारी दी कि गुडगांव की कम्पनी को संयत्र के लिए आदेश दिए हुए हैं। कम्पनी द्वारा 20 जुलाई तक संयत्र भेज दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में ऑक्सीजन संयत्र काम शुरू कर देगा।
समिति के सदस्यों ने ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति से जिला कलक्टर को भी अवगत कराया। साथ ही चिकित्सालय के अन्य जरूरतों के बारे में चर्चा की।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने आने पर राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान में करौली के चिकित्सालय में 15 घन मीटर के ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए 54 लाख रुपए से अधिक धनराशि एकत्र की गई थी जिससे यह संयत्र स्थापित किया जा रहा है।

Hindi News / Karauli / करौली में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम प्रगति पर

ट्रेंडिंग वीडियो