scriptग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं, अधिकारियों ने किए समाधान | Villagers heard problems, officials solved | Patrika News
करौली

ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं, अधिकारियों ने किए समाधान

Villagers heard problems, officials solved
105 को बांटे भूखंडो के पट्टे, 88 किसानों के खोले नामांतकरण
-बनकी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगा शिविर

करौलीNov 23, 2021 / 12:04 am

Anil dattatrey

ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं, अधिकारियों ने किए समाधान

ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं, अधिकारियों ने किए समाधान

हिण्डौनसिटी. उपखण्ड क्षेत्र के बनकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे शिविर में 105 जनों को भूखंडों के आवासीय पट्टे एवं 85 श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड वितरित किए गए। शिविर में 88 किसानों की भूमि के नवीन नामांतकरण भी खोले गए। एसडीएम अनूप सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बताया कि शिविर में पंचायत राज विभाग ने आवासीय भूमि के 105 पट्टे जारी करने के साथ ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों के लिए 85 जॉब कार्ड जारी किए। राजस्व विभाग ने 88 नएं नामांतकरण खोले, जबकि 203 खातों का शुद्धिकरण किया गया। खाता विभाजन के चार प्रकरणों का भी निस्तारण किया। इधर कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के 25 नमूनों का संग्रहण कर 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए।
चिकित्सा विभाग की टीम ने 168 रोगियों का उपचार किया, साथ ही 43 जनों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया। आयोजना विभाग की ओर से पीएमएसबीवाई के तहत 250 एवं पीएमजेडीवाई के तहत 110 लोगों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग की टीम ने पेंशन के सात व पालनहार योजना के तहत एक पत्रावली को स्वीकृति प्रदान की। शिविर में महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृत्व वंदना योजना के तहत 32 नए आवेदन लिए गए साथ ही 65 जनो में टीकाकरण किया।

ग्रामीणों ने एकोराशी गांव के सरकारी स्कूल में खेल मैदान बनवाने, किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने, आंगनबाडी केन्द्र खुलवाने, कृषि बिजली कनेक्शन करानेे, पेयजल की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की। एसडीएम ने लाभार्थियों को आवासीय भूमि के पट्टे, कृषि यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं जॉब कार्ड आदि वितरित किए गए। शिविर में कृषि विभाग विभाग चिकित्सा विभाग समाज कल्याण परिवहन विभाग सहित 22 विभागों ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सरपंच धर्मेन्द्र गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र जाटव मौजूद रहे।

Hindi News / Karauli / ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं, अधिकारियों ने किए समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो