एसडीएम ने बताया कि शिविर में पंचायत राज विभाग ने आवासीय भूमि के 105 पट्टे जारी करने के साथ ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों के लिए 85 जॉब कार्ड जारी किए। राजस्व विभाग ने 88 नएं नामांतकरण खोले, जबकि 203 खातों का शुद्धिकरण किया गया। खाता विभाजन के चार प्रकरणों का भी निस्तारण किया। इधर कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के 25 नमूनों का संग्रहण कर 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए।
ग्रामीणों ने एकोराशी गांव के सरकारी स्कूल में खेल मैदान बनवाने, किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने, आंगनबाडी केन्द्र खुलवाने, कृषि बिजली कनेक्शन करानेे, पेयजल की उचित व्यवस्था करवाने की मांग की। एसडीएम ने लाभार्थियों को आवासीय भूमि के पट्टे, कृषि यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं जॉब कार्ड आदि वितरित किए गए। शिविर में कृषि विभाग विभाग चिकित्सा विभाग समाज कल्याण परिवहन विभाग सहित 22 विभागों ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सरपंच धर्मेन्द्र गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र जाटव मौजूद रहे।