scriptराजस्थान में यहां 6 माह से कर रहे थे सूअर चोरी, कार की तलाशी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा | 2 pig thieves arrested in Gangapur City Car seized | Patrika News
करौली

राजस्थान में यहां 6 माह से कर रहे थे सूअर चोरी, कार की तलाशी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के गंगापुरसिटी में सूअरों की चोरी का मामला सामने आया है। ईदगाह के पीछे दो व्यक्ति कार के पास खड़े दिखाई दिए। जिनको पकड़ा और पूछताछ की तो कार में..

करौलीDec 08, 2024 / 03:04 pm

Anil Prajapat

Pig theft case
गंगापुरसिटी। टोडाभीम थाना पुलिस ने पालतू सूअरों की चोरी कर ले जाते हुए दो आरोपियों को दबोचा है। थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी मथुरा के शेरगढ़ थानान्तर्गत अस्तोली निवासी रोहिताश पुत्र घनश्याम गुर्जर तथा रामवीर पुत्र निर्बल गुर्जर हैं। आरोपियों से कार भी जब्त की है। साथ ही दो सूअरों को भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि टोडाभीम के खेलपाड़ा निवासी विशाल पुत्र रामचरण वाल्मीकि ने 6 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह सूअर पालन का कार्य करता है। गत छह महीने से लगातार सूअर चोरी हो रहे हैं। अब तक करीब 19 सूअर चोरी हो चुके हैं। वह चोरों की काफी समय से तलाश कर रहे हैं।

यूपी नम्बर की कार से सूअर चोरी

5 दिसम्बर को भी रात्रि बारह बजे विशाल, सोनू, संदीप, अजय वाल्मीकि खेलपाड़ा में अपने सूअरों की निगरानी कर रहे थे।अचानक एक यूपी नम्बर की कार आई और उसमें से उतरे दो व्यक्ति उसके बाड़े में से सूअर उठा ले गए। उन्होंने पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इस पर पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज की बसों को फिर चलाएंगे ठेके के ‘सारथी’

कार में सूअर, दो गिरफ्तार

इस दौरान गश्त पर चल रहे हैड कांस्टेबल साहब सिंह ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जहां ईदगाह के पीछे दो व्यक्ति कार के पास खड़े दिखाई दिए। जिनको पकड़ा और पूछताछ की तो कार में सूअर मिल गया। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सूअर बरामद कर कार को जब्त कर लिया।

Hindi News / Karauli / राजस्थान में यहां 6 माह से कर रहे थे सूअर चोरी, कार की तलाशी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो