scriptराजस्थान के इस जिले को मिली दो AC रोडवेज बस की सौगात, गर्मी की दस्तक से पहले दौड़ेगी | karauli district of Rajasthan got gift of two AC roadways buses | Patrika News
करौली

राजस्थान के इस जिले को मिली दो AC रोडवेज बस की सौगात, गर्मी की दस्तक से पहले दौड़ेगी

यात्रियों को लग्जरी बस में सफर की सुविधा मुहैया करने के लिए रोडवेज मुख्यालय की ओर से 30 नई एसी बसें मंगवाने की कवायद शुरू कर दी है।

करौलीDec 23, 2024 / 02:34 pm

Lokendra Sainger

rsrtc
नए साल में राजस्थान रोडवेज जिले के लोगों को वातानुकूलित बसों में सफर की सौगात देने वाली है। इसके लिए रोडवेज निगम प्रबंधन करौली डिपो में दो एसी डीलक्स बस उपलब्ध कराएगा। यात्रियों को लग्जरी बस में सफर की सुविधा मुहैया करने के लिए रोडवेज मुख्यालय की ओर से 30 नई एसी बसें मंगवाने की कवायद शुरू कर दी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी वर्ष में गर्मी की दस्तक से पहले जिले में रोडवेज की एसी बस सेवा शुरू हो जाएगी।
रोडवेज सूत्रों के अनुसार राजस्थान परिवहन निगम द्वारा सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी वातानुकूलित बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससें राजधानी व संभाग मुख्यालय के अलावा दूसरे जिला मुख्यालय व बड़े शहरों के लोगों को रोडवेज की एसी सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए रोडवेज द्वारा करौली सहित प्रदेश की 13 डिपो को एसी बसें मुहैया कराई जाएंगी।
डीजल व किलोमीटर के आधार पर बसें कांट्रेक्टर पर लेने के लिए गत दिनों रोडवेज निगम ने टेंडर जारी कर प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इसके तहत फार्मों से बीएस-6 श्रेणी की टू बाई टू की 30 न्यू डीलक्स बस चाही गई है। टेण्डर 29 जनवरी को राज्य स्तर पर खोले जाएंगे। रोडवेज मुख्यालय स्तर पर चल रही इस कवायद से जिले के लोगों लबी दूरी के सफर के लिए एसी में आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी है।

Hindi News / Karauli / राजस्थान के इस जिले को मिली दो AC रोडवेज बस की सौगात, गर्मी की दस्तक से पहले दौड़ेगी

ट्रेंडिंग वीडियो