scriptGood News: राजस्थान के इस जिले में आएंगी नई रोडवेज बसें, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश | Transport Department has allotted 4 new roadways buses in Hindon City and Karauli. | Patrika News
करौली

Good News: राजस्थान के इस जिले में आएंगी नई रोडवेज बसें, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

बसों की कमी झेल रही रोडवेज की करौली व हिण्डौन डिपो में जल्द ही नईं बसें आएंगी। राजस्थान परिवहन निगम ने सुपर एक्सप्रेस ब्ल्यू लाइन की 156 बसों खरीदने के आदेश जारी किए हैं।

करौलीAug 03, 2024 / 07:23 pm

Suman Saurabh

Transport Department has allotted 4 new roadways buses in Hindon City and Karauli
Rajasthan Roadways News: हिण्डौनसिटी। बसों की कमी झेल रही रोडवेज की करौली व हिण्डौन डिपो में जल्द ही चार नईं बसें आएंगी। नई बसों के आने से यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं बसों के अभाव में रोडवेज के दैनिक सफर में हो रही कटौती में कमी आएगी। अब जिले की दोनों डिपों में बसों की संख्या बढ़कर 46 हो जाएगी।
दरअसल राजस्थान परिवहन निगम ने हाल में सुपर एक्सप्रेस ब्ल्यू लाइन की 156 बसों खरीदने के आदेश जारी किए हैं। जिन्हें आय और यात्री भार अनुरूप प्रदेश की सभी 52 डिपो को आवंटित किया गया है। इसके तहत करौली और हिण्डौन डिपो के दो-दो बसें आवंटित की गई हैं।
हिण्डौन डिपो सूत्रों के अनुसार रोडवेज मुुख्यालय ने एक अगस्त को जयपुर की फर्म को बसों की बॉडी निर्माण का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि हिण्डौन व करौली डिपो मेें रोडेवज निगम की कुल 42 बसें है। इसमें सें 37 बसें ही संचालन योग्य हैं। जबकि 5 बसें मानक अवधि व किलोमीटर पूरी होने से कण्डम घोषित की हुई हैं।
यह भी पढ़ें

अचानक इस रोडवेज बस स्टैण्ड का गिरा छज्जा, बाल-बाल बचे एक दर्जन चालक और परिचालक

अलवर व भरतपुर को सर्वाधिक बसें

रोडवेज डिपों सूत्रों के अनुसार 156 में से अलवर को 16 व भरतपुर को सर्वाधिक 14 बसों का आवंटन हुआ है। जबकि लोहागढ़ को 13, मत्स्य नगर 12, तिजारा 06, वैशाली नगर व अजयमेरू को 4-4 व टोंक 3 बसें मिलेंगी। जबकि हिण्डौन, करौली सहित प्रदेश की अधिकांश डिपों को 2-2 नई बसों दी जाएंगी।
सफर में 3 हजार किमी की कटौती: सूत्रों के अनुसार मुख्यालय से हिण्डौन व करौली डिपो को 19,235 किमी का दैनिक लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन पर्याप्त बसें नहीं होने से प्रति दिन 3 हजार किलोमीटर का कम संचालन हो रहा है।

Hindi News / Karauli / Good News: राजस्थान के इस जिले में आएंगी नई रोडवेज बसें, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो