सैंकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर विभिन्न शहरों से यात्री माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। रास्ते में विश्राम करते और भजनों के साथ यात्री आगे बढ़ रहे हैं। इससे आस्थाधाम में चहल-पहल भी बढऩे लगी है। हालांकि अभी यात्रियों के बड़े-बड़े जत्थे नजर नहीं आ रहे। बुधवार-गुरुवार से पदयात्रियों की आवक में और वृद्धि हो जाएगी। इसका कारण यह है कि मेले में विशेष रूप से उत्तरप्रदेश के प्रमुख शहर आगरा सहित कासगंज, ऐटा आदि शहरों से लाखों की संख्या में पदयात्री शीतला पूजन के बाद रवाना होते हैं, जो 4-5 दिन का सफर तय कर माता के दरबार में पहुंचते हैं। यात्री भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, करौली होते हुए माता के दरबार में दस्तक देते हैं।