scriptबिजली-पानी की समस्याओं पर उखड़े एसडीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार | SDM uprooted over electricity-water problems, reprimanded officials | Patrika News
करौली

बिजली-पानी की समस्याओं पर उखड़े एसडीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

SDM uprooted over electricity-water problems, reprimanded officials- कहा, आगामी बैठकों में तैयारी करके आएं अधिकारी

करौलीJul 09, 2021 / 11:36 pm

Anil dattatrey

बिजली-पानी की समस्याओं पर उखड़े एसडीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

बिजली-पानी की समस्याओं पर उखड़े एसडीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार


हिण्डौनसिटी. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को हुई सतर्कता समीक्षा बैठक में बिजली और पानी की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं होने से नाराज एसडीएम अनूप सिंह उखड़ गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आया करें।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आमजन से सीधे तौर पर जुड़ी समस्याओं के समाधान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कार्मिक ने लापरवाही की, तो संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखकर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक मेें नगरपरिषद आयुक्त कीर्ति कुमारी व सहायक अभियंता महेन्द्र कुमार द्वारा ई-मित्रों की निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर फटकार लगाई। साथ ही पंचायत समिति के प्रोग्रामर को हर सप्ताह ईमित्रों की निरीक्षण रिपोर्ट व समीक्षा प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने टेंकरों से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हो रही जलापूर्ति के मामले में गडबडियों की जांच करा संवेदक पर कार्रवाई करने एवं उच्च जलाशय और भूतल जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को दिए।
उन्होंने शहर में अतिक्रमणों को चिन्हित कर सूची तैयार करने व कार्रवाई करने के लिए नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए।

शहर में बिगडी हुई बिजली व्यवस्था पर एसडीएम ने अभियंताओं को फटकार लगाई और जल्द से जल्द बिजली तंत्र सुधारने की हिदायत दी।
इस दौरान हिण्डौन पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, श्रीमहावीरजी विकास अधिकारी ज्ञानसिंह, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम सिंघल, पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा, कृषि उपज मंडी समिति सचिव राजेश कर्दम, कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहनलाल मीणा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Karauli / बिजली-पानी की समस्याओं पर उखड़े एसडीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो