scriptRajasthan: राजस्थान में OPS को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षकों ने दे डाली आंदोलन की चेतावनी | Rajasthan: Tampering with OPS will not be tolerated in Rajasthan, teachers warned of agitation | Patrika News
करौली

Rajasthan: राजस्थान में OPS को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षकों ने दे डाली आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान में सरकारी शिक्षकों नें ओपीएस को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। जानें क्यों …

करौलीSep 10, 2024 / 12:12 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) और रेसा वीपी की संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वाइस प्रिंसिपल संगठन के जिलाध्यक्ष और संघर्ष समिति के जिला संयोजक घनश्याम मीना के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया है कि उप प्राचार्य के 10096 पदों पर 17 फरवरी 2023 को डीपीसी हुई और 27 फरवरी 2023 को पदस्थापन दिया गया।
उन्हें लगातार वेतन भी उप प्राचार्य का ही दिया जा रहा है तथा काउंसलिंग कार्यक्रम अप्रेल 2023 में जारी किया गया, जिस पर वरिष्ठता को लेकर मई 2023 में जोधपुर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन दे दिया गया। विभाग की कमजोर पैरवी के कारण अब तक स्थगन बरकरार है। ज्ञापन में स्थगन का निस्तारण कराकर उप प्राचार्य व प्राचार्य डीपीसी संपन्न कराने की मांग की गई है।
इसी प्रकार राजस्थान के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू है, जबकि पिछले दिनों भारत सरकार ने एनपीएस के स्थान पर यूपीएस को लागू किया, जिसमें भी कर्मचारियों के वेतन से 10 प्रतिशत वेतन कटौती होगी, जो कर्मचारी को स्वीकार योग्य नहीं है। अगर राजस्थान में पुरानी पेंशन से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ हुई तो कर्मचारियों द्वारा मजबूर होकर आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी अपडेट, चहेतों के लिए चल रहा ये बड़ा खेल; जानें

ज्ञापन में खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और तत्कालीन सरकार द्वारा की गई वेतन कटौती वापस लेने, प्रदेश में क्रमोन्नत किए गए 3280 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्यायाताओं के पद सृजित करने, उपप्राचार्य, प्राचार्य पद की तीन संतान प्रकरणों की लंबित डीपीसी का निस्तारण करने, चार वर्ष से बकाया व्यायाता पद की डीपीसी कराने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने आदि मांगें की गई हैं।
ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान रेसला ब्लॉक सभाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, रेसला ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद मीना, महामंत्री जवाहर सिंह गुर्जर, विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश जाटव, अनिल कुमार गौड़, रंजीत, दीपक, रजनीश शर्मा, हेमराज, फूल सिंह, रामगिलास जाटव, विद्याराम, रामसिंह, राजेंद्र मीना आगर्री उपस्थित रहे।

Hindi News/ Karauli / Rajasthan: राजस्थान में OPS को लेकर आई बड़ी खबर, शिक्षकों ने दे डाली आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो