scriptराजस्थान के इस नए जिले से हटाया SP, लोगों को जिला रद्द होने का हुआ अंदेशा; अब चला रहे ये मुहिम | rajasthan new district gangapur city from bhajanlal govt removed sp | Patrika News
करौली

राजस्थान के इस नए जिले से हटाया SP, लोगों को जिला रद्द होने का हुआ अंदेशा; अब चला रहे ये मुहिम

राजस्थान के इस नए जिले से पुलिस अधीक्षक हटाए जाने पर लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे है।

करौलीOct 07, 2024 / 02:08 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के नए जिले गंगापुरसिटी को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति का सांकेतिक धरना लगातार अपनी मांगों को लेकर जारी है। उधर, जनजागृति अभियान की टीम आगामी 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर गांव-गांव दौरा कर रही है। धरने पर सभी समाजों, सामाजिक संगठनों एवं सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। मांगें नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें

स्कूली बस में घुसे 15-20 बदमाश, छात्राओं के फाड़े कपड़े; मंत्री के दखल देने पर हरकत में आई पुलिस

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पुलिस अधीक्षक को जिले से हटा दिया गया। जिसके बाद उनके वाहन को वापिस मंगवा लिया। जिससे आमजन में जिला खत्म होने का अंदेशा होने लगा है। पार्षद प्रत्याशी विजेंद्र महावर, चन्द्रकला, धनेश्वरी, सोमोती, संतरा, भोती, कपुरी, बसंती, पार्षद महेश बाबू आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर समिति के सभी पंच-पटेलों ने जन जागृति अभियान संरक्षक हरगोविंद कटारिया के नेतृत्व में दर्जनों गांवों का दौरा किया। जिसमे रेंडायल तुर्क, रेंडायल गुर्जर का दौरा किया।

Hindi News / Karauli / राजस्थान के इस नए जिले से हटाया SP, लोगों को जिला रद्द होने का हुआ अंदेशा; अब चला रहे ये मुहिम

ट्रेंडिंग वीडियो