scriptRajasthan: लेडी डॉन के करीबी रहे हिस्ट्रीशीटर की दर्दनाक हत्या, घर में सोते पर की फायरिंग; धरने पर बैठे ग्रामीण | Rajasthan: History-sheeter close to lady don murdered, fired upon while sleeping in home; villagers sit on dharna with dead body | Patrika News
करौली

Rajasthan: लेडी डॉन के करीबी रहे हिस्ट्रीशीटर की दर्दनाक हत्या, घर में सोते पर की फायरिंग; धरने पर बैठे ग्रामीण

राजस्थान में रात घर के बाहर पास ही सो रहे हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

करौलीMay 05, 2024 / 09:59 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में गंगापुरसिटी जिले के थाना बालघाट के रानोली गांव में शुक्रवार रात घर के बाहर पास ही सो रहे हिस्ट्रीशीटर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरी ओर मृतक के परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रानोली गांव की हथाई पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें कि उस्मान पहले कुख्यात रेखा डॉन के गिरोह का सदस्य रहा है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजन के अनुसार हिस्ट्रीशीटर उस्मान उर्फ अशु फकीर रात को घर के बाहर सो रहा था। देर रात बदमाश उस्मान को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इधर हत्या को लेकर परिजन ने पुलिस के सामने आक्रोश जाहिर किया। इधर, परिजन का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मामले को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

Hindi News / Karauli / Rajasthan: लेडी डॉन के करीबी रहे हिस्ट्रीशीटर की दर्दनाक हत्या, घर में सोते पर की फायरिंग; धरने पर बैठे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो