करौली जिले के मंडरायल के समीपवर्ती रानीपुरा पंचायत के गांवों को मंडरायल नगरपालिका में जोड़े जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार कमल चंद शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि रानीपुरा पंचायत मंडरायल से सटी हुई है। रानीपुरा पंचायत के भटपुरा, मकनपुर, धावली गांव एक किलोमीटर के दायरे में आते है। मंडरायल को नगरपालिका का दर्जा मिलने के बाद नगरपालिका संचालित है और अब परसीमन का कार्य प्रारंभ होगा। रानीपुरा मंडरायल कस्बे का हिस्सा है।
ग्रामीणों ने रानीपुरा, भटपुरा, मकनपुर, धावली गांव को नगरपालिका में शामिल किए जाने की मांग की है। इस दौरान महेंद्र पाल, रणवीर सिंह जादौन, ज्ञानेंद्र पाल, केशव सिंह जादौन, दीनदयाल शर्मा, संजय शर्मा, विष्णु सिंह, हुकम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।