scriptशिविर में जारी किए पट्टे, वितरित किए जॉब कार्ड | Pattas issued in the camp, job cards distributed | Patrika News
करौली

शिविर में जारी किए पट्टे, वितरित किए जॉब कार्ड

Pattas issued in the camp, job cards distributed
प्रशासन गांवों के संग अभियान का लगा फॉलोअप शिविर

करौलीJun 16, 2022 / 12:00 am

Anil dattatrey

शिविर में जारी किए पट्टे, वितरित किए जॉब कार्ड

शिविर में जारी किए पट्टे, वितरित किए जॉब कार्ड

सूरौठ. कस्बे में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप शिविर लगा। इसमें उपखण्ड अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया।


ग्राम पंचायत सरपंच पिंकेश शर्मा ने बताया कि कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सूरौठ सहित बाईजट्ट, भुकरावली, सूरौठ, जटवाड़ा ग्राम पंचायत का फॉलोअप शिविर लगा। शिविर में ग्रामीणों ने सड़क पानी बिजली से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर में दीना शर्मा ने ब्राह्मणों के नगला के रास्ते की सड़क बनवाने, बाईजट्ट डाबर रोड का खुदाई कर निर्माण व सड़क की चौड़ाई नियमानुसार बढ़ाने की मांग का एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। पशु चिकित्सक डॉ विजेंद्र सिंह वर्मा ने 101 पशुपालकों को लाभान्वित किया। राजस्व विभाग को25 खाता शुद्धिकरण, २९ नामांतरण, ४ खाता विभाजन के प्रकरण प्राप्त हुए।
पंचायती राज विभाग द्वारा15जॉब कार्ड व 15 नए पट्टे दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन के प्रकरण 11 एवं पालनहार योजना में 4 नए आवेदन जमा किए। परिवहन विभाग को 8 न

ए पास के लिए आवेदन लिए। कृषि विभाग के द्वारा 55 लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड व 5 लोगों को स्प्रे मशीन प्रदान कीं। शिविर में तहसीलदार गजानंद मीना, बीडीओ ज्ञानसिंह, पूर्व प्रधान शिवराज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी कप्तान सिंह चौधरी, आयुर्वेद विभाग डॉ बनैसिह गुर्जर, बृजेश परिवहन विभाग धीरज तिवाड़ी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डां अभिराज मीणा, रसद विभाग अधिकारी, सुनीता मीना आदि मौजूद रहे।
हरीकीर्तन दंगल आज से
हिण्डौनसिटी. समीप के गांव जटनंगला में तीन दिवसीरय हरीकीर्तन दंगल बुधवार से शुरू होगा।
आयोजन समिति के विजय सिंह डागुर, शेरसिंह व कुन्दन ने बताया कि दंगल का आयोजन समस्त ग्रामीणों की ओर से हो रहा है। इसमें आसपास गांवों सहित भरतपुर क्षेत्र से कीर्तन गायन पार्टी भाग लेंगी। आयोजन को लेकर 30 सदस्यीय कमेटी बनार्द गई है।

Hindi News / Karauli / शिविर में जारी किए पट्टे, वितरित किए जॉब कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो