एकट बोधग्राम संस्था के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया चाइल्ड हैल्पलाइन पर एक चार वर्षीय बालिका के लापता होने की सूचना मिली। रास्ते में रोती बालिका को जाट की सराय निवासी राहगीर रघुराज सिंह ने कोतवाली थाने पहुंचाया। बालिका ने पूछताछ में अपना नाम मानवी होना बताया। चाइल्ड हैल्पलाइन की टीम व पुलिस सक्रिय हुई तो सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों की तलाश शुरु की गई। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद बालिका की मां लकमी कोली कोतवाली पहुंची। कुडगांव के बरीतकी गांव निवासी लकमी कोली कुछ दिन पहले बेटी मानवी को लेकर अपने पीहर शीतला कॉलोनी आई थी।