मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी की प्रतिमा स्वयं अवतरित हुई मानी जाती है। इसलिए दर्शनों के लिए हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा। लाखों भक्त बालाजी के जयकारे लगाते हुए दर्शनों के लिए पहुंचे। सुबह से देर रात तक परिसर खचाखच भरा रहा। चहूं ओर बालाजी के जयकारे गूंज रहे थे। महाबली का जन्मोत्सव मनाने में भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। सुबह महंत किशोरपुरी महाराज के सानिध्य में नरेशपुरी महाराज ने महाआरती की।अंजनीपुत्र बालाजी महाराज का अलसुबह पंचामृत व गंगाजल से स्वयंभू बालाजी का अभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया।
श्रीमहावीरजी. वार्षिक मेले के अवसर पर शुक्रवार रात हुई सांस्कृतिक संध्या में नेहरू युवा केन्द्र करौली और सवाईमाधोपुर के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने भवाई नृत्य, मटकी नृत्य, घोड़ी नृत्य, चरी नृत्य के अतिरिक्त मनमोहक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।