समीपवर्ती कैमरी गांव में भगवान जगदीश के जन्मोत्सव को लेकर गुरुवार ये तीन दिवसीय मेले के तहत धार्मिक आयोजन शुरू हुए। इस मौके पर जगदीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों व श्रीगोवर्धन महाराज की चौरासी कोस की पैदल परिक्रमा पूरी कर लौटे श्रद्धालुओं ने बैण्ड बाजों से जुलूस के रूप में भगवान को पोषाक अर्पित की। शुक्रवार को अमावस्या पर चौरासी कोस की पदयात्रा समिति की ओर से भगवान जगदीश के अटका महाप्रसादी अर्पण कर श्रद्धालुओं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
करौली . गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सभी नागरिकों तक सुगमता से पहुंच के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 11 विनायक रिसोर्ट सभागार में होगा। प्रयास सलाहकार सामुदायिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य रोग रहित समाज की अवधारणा एवं सबके लिए गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बनाना, स्वास्थ्य नीति 2017 एवं ग्राम स्वास्थ्य घोषणा के अनुरूप सेवाओं का विस्तार, कम बजट एवं मानव संसाधन, महिला हिंसा उन्मूलन, बाल विवाह. कन्या भू्रण हत्या रोकने, परिवार कल्याण कार्यक्रम, निशुल्क जांच एवं दवा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन समुदाय की सहभागिता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास करना है। इसमें प्रयास सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान, सतत विकास संस्थान, सामाजिक न्याय एवं विकास संस्थान सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।