ऐसे में एक और गेट खोलकर पानी की मात्रा बढ़ाते हुए गंभीर नदी में निकासी की गई। देर शाम को दो गेटों से 6551 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। इससे पहले तक एक गेट से 437 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। बांध में पानी आवक के मद्देनजर अधिकारी नजर रख रहे हैं।
गंभीर नदी में पहुंचा पानी
करौली के
पांचना बांध से गेट खोले जाने पर पानी कटकड़ की गंभीर नदी में फिर पहुंच गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सवाधानी बरतने के की अपील की है। वहीं, पांचना का पानी गंभीर नदी में आने से ग्रामीणों के चेहरे खिल गए हैं। नदी में पानी आने से आस-पास के गांवों मे पानी का जलस्तर बढ़ने से पक्षियों एवं मवेशियों की प्यास बुझेगी।
जिले में फिर मेहरबान हुए मेघ
करौली जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर बुधवार को एक बार फिर मेघ मेहरबान हुए। झमाझम बारिश से सड़कें दरिया बन गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश हिण्डौन में 73 एमएम दर्ज की गई, जबकि करौली में 35 एमएम बारिश हुई। वहीं सपोटरा में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई।